रमेश आज ही गाँव से शहर लौटा है वह बहुत दुखी है क्यों की उसने अपना सारा पैसा शेयर बाजार में लगाया था और उसे बहुत हानि हुई उसका आधा पैसा शेयर बाजार में डूब गया अब उसने उस आधे पैसे से अपनी बकेट लिस्ट को पूरा करने का मन बनाया मरने से पहले की सूची में उसकी आखिरी और अंतिम इच्छा थी कि वह जब तक जिंदा है वह विज्ञान की पढ़ाई करेगा लेकिन किसी वज़ह से उसका नामांकन साइंस की स्टडी में नहीं हो पाया तो वह बहुत दुखी हो गया और उसने आत्महत्या कर ली। लेकिन किसी तरह वह उस से बच गया फिर उसने बिना किसी कॉलेज में नामांकन के अपनी साइंस की पढ़ाई जारी रखी और वह आज एक वैज्ञानिक बन कर काम कर रहा है बाहर से आवाज आई धीरे धीरे अपनी आंखे खोले रमेश अभी एक मनोवैज्ञानिक के पास गया था वह अपने सपनों से बहुत परेशान है और सम्मोहन के जरिए उन्हें याद कर रहा था ताकि मनोवैज्ञानिक उसके इस समस्या का समाधान कर सके मनोवैज्ञानिक रमेश से कहता है देखो ये सपने आपके अवचेतन मन से आ रहे हैं ये हमारे दैनिक जीवन के अनुभवों, भावनाओं, और विचारों का प्रतिबिंब होते हैं। लेकिन ये सपने आपके दैनिक अनुभवों से बहुत अलग हैं तुम दिनभर मजदूरी करते हो ऐसे सपनें तुम्हें आना चिंता की बात है मनोवैज्ञानिक उसे कुछ दवा और एक अच्छे ओनेइरोलॉजी का कार्ड देता है रमेश ओनिरोलॉजिस्ट के पास जाता है जो उसके सपनों का अध्ययन करता है वह रमेश को बताता है यह सपना किसी तरह की हार या बाधा के बाद नए तरीके से उठ खड़े होने की कहानी है।
एक दिन इन सपनों की वज़ह से रमेश आत्महत्या कर लेता है लेकिन वास्तविक जीवन में वह बच नहीं पाता। इस घटना से ओनिरोलॉजिस्ट और मनोवैज्ञानिक को बहुत दुख होता है और उन्हें भी वही अजीब सपने आते हैं सपने में वे लोग मजदूर का काम करते हैं लेकिन एक दिन उन्हें मजदूरी का काम नहीं मिलता तो वह आत्महत्याएँ कर लेते हैं लेकिन उस घटना में वे बच जाते हैं और उसके बाद उनका मजदूरी का काम भी अच्छा चलने लगता है और सपनें में एक दिन वे मजदूरों के कंपनी के मालिक बन जाते हैं लेकिन वास्तविकता में वे दोनों उन सपनों से इतने प्रभावित होते हैं कि अपनी जान खत्म कर लेते हैं और वे दोनों भी इस घटना में बच नहीं पाते इन तीनों केस को एक प्राइवेट जासूस साल्व कर रहा है कुछ दिनों बाद उसे भी अजीब सपने आते हैं जिसमें वह इतना गरीब और असहाय है कि वह शहर में भीख मांग रहा है एक दिन वह अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर लेता है लेकिन उस घटना में वह बच जाता है और उसके बाद वह अमीर हो जाता है वह सपने इतने अजीब होते जाते हैं कि वह भी अपनी जान ले लेता है लेकिन वास्तव में वह भी नहीं बच पाता और ये केस बिना हल हुए ही बंद हो जाता है।
0 टिप्पणियाँ